चाय पर चर्चा की शुरुआत इसरो की एक और कामयाबी की सबसे ताज़ा तस्वीरों के साथ. नए साल में इसरो ने कामयाबी की एक और बुलंदी को हासिल किया है. इसरो ने एक प्रयोग के तहत महज 4 दिन में अंतरिक्ष में पौधा उगाने के कारनामे को अंजाम तक पहुंचाया है. इसरो के इस ऐतिहासिक कदम को स्पेस की दुनिया में एक नई और बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. भारत की अंतरिक्ष एजेंसी ने स्पेस में लोबिया के बीज भेजे थे. अब इसरो ने लोबिया में पत्ती की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.