scorecardresearch

Jagannath Rath Yatra 2024: जगन्नाथ पुरी रथयात्रा का शुभ समापन, राजा ने निभाई छेरा पहरा परंपरा...देखिए ये खास रिपोर्ट

आज पूरे विधि-विधान और जरूरी अनुष्ठानों को निभाते हुए जगन्नाथ रथ यात्रा संपन्न की गई. हालांकि अभी तीनों रथों पर सुनाभेषा यानी स्वर्ण पोशाक की रस्म के साथ ही कुछ और रीति-रिवाज निभाए जाने हैं. उसके बाद ही भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ श्रीमंदिर में प्रवेश कर पाएंगे. मगर इससे पहले जब ये पारंपरिक यात्रा गुंडिचा मंदिर से श्रीमंदिर के लिये रवाना हुई....वो भी भव्य नजारा देखने लायक था.

Today Jagannath Rath Yatra was completed following all the rites and rituals. Watch the Video to Know More.