जम्मू के कठुआ की रहने वाली छोटी सी बच्ची सीरत नाज ने अपने स्कूल की हालत और अपना दर्द देश के मुखिया को ही कह सुनाया. अच्छी बात ये रही कि उसकी सुनी भी गई और उसकी शिकायत दूर भी की गई. तीसरी क्लास में पढ़ने वाली सीरत की मासूम अपील का असर ये हुआ कि उसके स्कूल की सूरत अब बदलने जा रही है. गुड न्यूज़ ये है कि सीरत के स्कूल की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. बच्ची का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा निदेशक रविशंकर शर्मा ने स्कूल का निरीक्षण किया. इसके बाद ही स्कूल में निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया.
Following the request from an eight-year-old girl Seerat Naaz to PM Modi, the renovation work of her school in Kathua has begun. Watch this show to know more.