कश्मीर से एक अच्छी खबर आई है जहां एक बेटे ने ना केवल अपने परिवार बल्कि पूरे देश का सिर ऊंचा किया है. कश्मीर के उमरान मलिक ने आईपीएल के मैदान पर एक कमाल कर दिखाया है. रविवार को केकेआर के खिलाफ अपने डेब्यू मुकाबले में इस कश्मीरी गेंदबाज ने शुभमन गिल को 151.03 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली. यह आईपीएल 2021 में किसी भारतीय गेंदबाज की ओर से फेंकी गई सबसे तेज गेंद थी. इस गेंद के बाद से उमरान चर्चा में हैं और उनका परिवार भी सुर्खियों में आ गया है. इस रिपोर्ट में जानें कश्मीर के इस युवा खिलाड़ी के बारे में.
Jammu and Kashmir's Umran Malik impressed everyone in his IPL debut match by bowling the fastest delivery in the ongoing IPL 2021. In SRH vs KKR match, fast bowler Umran Malik clocked 151.03 kph, which is the fastest delivery by an Indian bowler in IPL 2021. Watch this episode to know more.