इस साल सावन का महीना बेहद खास है. इस साल अधिकमास लगा, जिस वजह से सावन में ही कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार पड़े. अधिकमास पड़ने से इस बार नागपंचमी सावन के सातवें सोमवार पर पड़ी. नागपंचमी पर शिव के गण नाग देवता की पूजा का विधान है. ऐसे में इस साल भक्तों ने एक ही दिन शिवजी और नाग देवता की पूजा-व्रत कर दोगुना आशीर्वाद मांगा. इसलिए इस दुर्लभ संयोग को बहुत ही खास माना जा रहा है.
The auspicious festival of Nag Panchami is being observed today along with the Monday of Sawan. This rare combination of Nag Panchami and Sawan Somwar falling on the same day holds special significance.