राम नगरी अयोध्या में विश्व प्रसिद्ध 14 कोसी परिक्रमा की शुरुआत हो चुकी है. अक्षय नवमी की शुरुआत के साथ ही ये परिक्रमा शुरू हो जाती है. लाखों लोग इस परिक्रमा में शामिल होते हैं. ये प्रक्रिमा कल रात साढ़े 10 बजे तक चलेगी. इस पवित्र यात्रा को देखते हुए पूरे शहर में 45 कि्मी के प्रक्रिमा मार्ग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही रूट को भी डायवर्ट किया गया है. कोविड के कारण दो साल तक ये यात्रा नहीं हो पाई थी.
The famous Kosi Parikrama of Ayodhya, one of the main pilgrimage sites of Hinduism, has started from 1st November i.e. today. This circumambulation at 12:48 pm, as soon as the value of Akshaya Navami is taken, the devotees start the circumambulation 14 kosi. The parikrama will end on the night of November 2 at 10:33. Last year, about 15 lakh devotees had come to perform the parikrama.