scorecardresearch

Siddhanath Jogeshwari Rath Yatra: सिद्धनाथ जोगेश्वरी रथ महोत्सव का आयोजन, धूमधाम से निकली देवी की रथयात्रा

महाराष्ट्र के सतारा में सिद्धनाथ जोगेश्वरी की रथयात्रा निकाली गई. इस रथयात्रा में शामिल होने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. ये एक सालाना धार्मिक उत्सव है, जिसमें केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से भी लाखों लोग शामिल होते हैं. कोराना के कारण दो साल से इस उत्सव का आयोजन नहीं हो पाया लेकिन इस बार पूरे हर्षोल्लास के साथ इसे मनाया गया. देखें चाय पर चर्चा.

Siddhanath Jogeshwari Rath Yatra was taken out in Satara, Maharashtra. A large number of devotees arrived to participate in this Rath Yatra. It is an annual religious festival. Watch the video to know more.