scorecardresearch

पंजाब में लोहड़ी की धूम, गुड़, गजक और रेवड़ी बांटने की परंपरा

कोरोना के कारण बाजारों में रंगत थोड़ी फीकी जरूर है लेकिन रेवड़ी, मूंगफली और तिल, तिलवे से दुकानें सज चुकी हैं. मकर संक्रांति के ठीक एक दिन पहले लोहड़ी का पावन पर्व मनाया जाता है. खास तौर से पंजाब और हरियाणा के लोग इसे बहुत धूम-धाम से मनाते हैं. लोहड़ी वाले दिन आग में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली चढ़ाने का रिवाज है. लोहड़ी का त्योहार किसानों का नया साल भी माना जाता है. लोहड़ी को सर्दियों के जाने और बसंत के आने का संकेत भी माना जाता है. कई जगहों पर लोहड़ी को तिलोड़ी भी कहा जाता है. देखें चाय पर चर्चा.

The holy festival of Lohri is celebrated just a day before Makar Sankranti. Especially the people of Punjab and Haryana celebrate it with great pomp. Watch the video to know more.