scorecardresearch

Awadhpuri से Janakpur धाम के लिए निकली भगवान राम की बारात, 6 दिसंबर को होगा विवाह, देखिए ये रिपोर्ट

हर रामभक्त के ह्दय में आनंद है. अगवानी करने वालों का मन रोमांच से भर गया है. क्योंकि सामने दिव्य रथ पर सवार श्रीराम हैं. आज अयोध्या में जब राम बारात निकली तो कुछ ऐसा ही नज़ारा था. तो GNT पर सबसे परोक्ष रूप से हम आपको इसी दिव्य-भव्य राम बारात में ले चलते हैं. देखिए वो भव्य नज़ारा जब रघुकुल नंदन, जनकनंदिनी को ब्याहने अवधपुरी से जनकपुर धाम के लिए रवाना हुए.