scorecardresearch

Chaitra Navratri Day 3: नवरात्रि पर मंदिरों में बढ़ी रौनक, भगवती की भक्ति में डूबे भक्त

कोविड काल की पाबंदियां हटने के बाद मंदिरों में रौनक लौट आई है. इस बार नवरात्र में भारी संख्या में श्रदालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है और रात तक मंदिरों में लाइनें लगी रहती है. आज नवरात्र का तीसरा दिन है. आज मां के चंद्रघंटा रूप की पूजा की जाती है. मान्यता है कि मां चंद्रघंटा की पूजा करने से भय से मुक्ति मिलती है और साहस की प्राप्ति होती है. इस रिपोर्ट में देखिए दिल्ली के मंदिरों में कैसे भक्त मां की अराधना में लीन हैं. देखें चाय पर चर्चा.

After lifting the restrictions of the Covid period, This time a large number of devotees are gathering in Navratri. Devotees come to the temples start From the morning. Today is the third day of Navratri. Watch the video to know more.