चाय पर चर्चा में सबसे पहले बात महाकुंभ की. 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो रहा है. इसको भव्य और दिव्य बनाने के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं तो सुरक्षा के लिए भी खास तैयारी की जा रही है.प्रयागराज में साधु-संतों का निवास भी शुरू हो गया है. आस्था के रंग से संगम नगरी सराबोर होने लगी है. श्रद्धा के इस मेले में 40 से 45 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है. इसलिए ऐसी व्यवस्था भी की जा रही है ताकि लोग महाकुंभ की दिव्यता का आनंद ले सकें.