कई महीनों की तालाबंदी के बाद आज मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल्स खोल दिए गए हैं. बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के शौकीन लोगों के लिए ये एक बड़ी सौगात है. सिनेमा हॉल के दरवाजे खुले तो फिल्म प्रेमियों के चेहरे भी खिल गए. सिनेमा घरों को शर्तों के साथ खोला गया है. सबसे जरूरी शर्त तो ये है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखना होगा. सिनेमा हॉल्स के साथ ही ड्रामा थियेटर और ऑडिटोरियम को भी खोलने की इजाजत दी गई है. मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों को खोलने का भी समय बढ़ा दिया गया है. देखिए चाय पर चर्चा.
After taking stock of Covid cases, the Maharashtra government reopened cinema halls, theatres, and auditoriums in the state from Friday. The government has released SOPs in this regard. Watch this episode to know the latest Covid guidelines.