scorecardresearch

आत्मनिर्भरता के रास्ते पर भारत; 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों का निर्माण शुरु, 2025 तक बनकर होगा तैयार

भारत रक्षा क्षेत्र में दूसरे देशों पर निर्भरता को खत्म करना चाहता है. इसलिए घातक मिसाइलों से लेकर टैंक, फाइटर जेट्स और युद्धपोतों का निर्माण भारत में हो रहा है. इसी कड़ी में भारत ने एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ा दिया है. हिंदुस्तान FIFTH जेनेरन के लड़ाकू विमान बनाने की तैयारी में है. ये विमान अत्याधुनिक स्टेल्थ तकनीक से लैस होगा. ये फाइटर जेट बनाने के साथ ही भारत रूस, अमेरिका और चीन के उस विशेष क्लब में शामिल हो जाएगा जिनेक पास स्टेल्थ तकनीक से लैस फाइटर जेट्स हैं. देखें चाय पर चर्चा.

Indian aerospace company Hindustan Aeronautics Limited has announced that it is starting the manufacturing process for India’s advanced medium combat aircraft. With the creation of these fighter jets, India will join the special club of Russia, America and China, which have fighter jets equipped with stealth technology. Watch the video to know more.