एक तरफ भारत सरकार महंगे पेट्रोल डीजल के विकल्प तलाश रही है और देश इलेक्ट्रिक-हाइड्रोजन-सोलर कारों की ओर बढ़ रहा है, तो दुनिया के ऐसे तमाम देश हैं. जो महंगे तेल की टेंशन को टाटा बाय-बाय करने के बेहद करीब है. दुनिया के तमाम देशों ने 2035 तक खुद को पेट्रोल डीजल से मुक्त करने का टारगेट रखा है. दुनिया के करीब 11 शहर ऐसे हैं, जो कुछ ही सालों में पेट्रोल डीजल से खुद को मुक्त करने जा रहे हैं. अमेरिका के मिशीगन की बात करें तो यहां पेट्रोल डीजल से मुक्ति का अभियान 1898 से ही शुरू हो गया था. इसी तरह वेनिस भी उन शहरों में शुमार है, जो गाड़ियों से ज्यादा नहरों में चलने वाली बोट पर निर्भर है. पेट्रोल डीजल मुक्त और ग्रीन एनर्जी की ओर तेजी से बढ़ने वाले देशो में सबसे आगे नार्वे है. नॉर्व ने 2025 तक खुद को कार्बन उत्सर्जन वाली गाड़ियों से मुक्त रखने का टारगेट रखा है. अमेरिका का कैलिफोर्निया भी 2035 तक पेटोल डीजल मुक्त गाड़ियों के प्लान पर काम कर रहा है.वही जर्मनी 2018 में ही डीजल गाड़ियों पर बैन लगा चुका है. देखें चाय पर चर्चा.
On the one hand, the Indian government is looking for alternatives to expensive petrol diesel and the country is moving towards electric-hydrogen-solar cars. Many countries of the world have set a target to end the use of petrol diesel by 2035. Watch the video to know more.