scorecardresearch

Mahakumbh में बने कई विश्व रिकॉर्ड, PM बोले आयोजन नहीं था आसान तो वहीं सीएम योगी ने सफाईकर्मियों को किया सम्मानित... देखिए ये खास रिपोर्ट

संगम की रेती पर पिछले 45 दिन ना केवल 66 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई बल्कि एक साथ तमाम कीर्तिमान भी रचे गए. ये आयोजन भीड़ के लिहाज से भी विशाल रहा. और व्यवस्थाओं के हिसाब से भी लाजवाब रहा. इस आयोजन को सफल बनाने में करोड़ो करोड़ श्रद्धालुओं की भूमिका रही. तो उतना ही योगदान यहां दिन रात व्यवस्था में जुटे लोगों का भी रहा. इसी वजह से आज महाकुंभ के समापन पर ऐसे नायकों को खुद सीएम योगी ने सम्मानित किया.