scorecardresearch

Vivah Panchami के दिन हुआ था माता सीता-श्री राम का विवाह, जानिए इस पर्व की मान्यताएं

आज विवाह पंचमी है. प्रभु श्री राम और मां जानकी के विवाह का शुभ दिन विवाह पंचमी के मौके पर राम के धाम अयोध्या में आज मंदिरों में मंगल गीत गूंज रहे हैं. पूरा अयोध्या इस वक्त विवाह के उत्सव में मगन है. जी हां, अयोध्या में राम-जानकी विवाह का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. कई दिन पहले से इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी थीं. इस मौके पर अयोध्या में राम बारात पारंपरिक और भव्य तरीके से निकाली जा रही है. देखें चाय पर चर्चा.

Today is Vivah Panchami. On the auspicious day of the marriage of Lord Shri Ram and Maa Janaki, on the occasion of Vivah Panchami, auspicious songs are echoing in the temples in Ram's Dham Ayodhya today. Watch the video to know more.