scorecardresearch

चुनाव आयोग की अच्छी पहल, उत्तरप्रदेश चुनाव में 'वोट फ्रॉम होम' का खास इंतजाम!

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. देश लोकशाही का पर्व मना रहा है. ऐसे में जरुरी है कि हर मतदाता को वोट डालने का मौका मिले. लिहाजा इस बार चुनाव आयोग ने तय किया है कि महामारी को मतदान के आड़े नहीं आने दिया जाएगा. इसी कोशिश के तहत मेरठ में वोट फ्रॉम होम की व्यवस्था की गई है, ताकि 80 साल से ऊपर के सीनियर सिटीजन, दिव्यांग और कोरोनावायरस से प्रभावित मतदाता घर से वोट दे सकें. इससे मेरठ की सात विधानसभा सीटों पर 1400 बुजुर्गों को फायदा होगा. देखें चाय पर चर्चा.

The Election Commission had ordered in all the districts to allow more than 80 years old people to vote from home. Watch the video to know more.