उत्तर भारत में मॉनसून का इंतजार तो जारी है, लेकिन इस बीच हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया है. हालांकि, राहत की बात ये है कि, अगले दो दिनों में दिल्ली-NCR में हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही दक्षिण की ओर से बढ़ रहा मॉनसून भी अब महाराष्ट्र और गुजरात तक पहुंच गया है और सामान्य गति से आगे की ओर बढ़ रहा है. IMD की सीनियर मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय से जानते हैं देशभर में मौसम का हाल और मॉनसून की चाल.
The wait for the monsoon continues in North India, but in the meantime, the Meteorological Department has also issued a red alert regarding the heat wave. The monsoon moving from the south has now reached Maharashtra and Gujarat and is moving forward at a normal speed.