scorecardresearch

Monsoon Updates: मिलने वाली है मौसम की खुशख़बरी, अगले 2-3 दिन में दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में पहुंचेगा मानसून

देश के कई हिस्सों में प्री-मानसून बारिश शुरू हो चुकी है. गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल के कई शहरों में मौसम सुहाना हो गया है. मुंबई, पुणे, अकोला में मौसम ठंडा-ठंडा कूल-कूल हो गया है. नवसारी में भी झमाझम बारिश हुई. हालांकि कुछएक जगहों पर तेज़ रफ्तार से हवाएं भी चलीं. कहीं सड़कों पर पेड़ गिए तो कहीं ट्रैफिक जाम भी हुआ. उत्तर भारत में भी 15 तारीख के बाद प्री-मानसून बारिश की संभावना है... यानी गुड न्यूज़ ये है कि जल्द ही आपको गर्मी से छुटकारा मिलने वाला है. अगले 2-3 दिन में दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों बारिश की बूंदे भिगोने वाली है. मतलब मॉनसून का काउंटडाउन शुरू होने वाला है...मॉनसून की चाल बताती ये रिपोर्ट देखिए. देखें चाय पर चर्चा.

Pre-monsoon rains have started in many parts of the country. There is a possibility of pre-monsoon rains in North India after the 15th. Watch the video to know more updates.