आज सबसे पहले बात कुंभ की कर ली जाए. महाकुंभ में अब तक 38 करोड़ से ज्यादा लोग पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. आज का दिन इसलिए खास रहा क्योंकि सुबह सुबह खुद पीएम संगम पहुंचे और त्रिवेणी को प्रणाम करके डुबकी लगाई. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी रहे. पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े दस बजे प्रयागराज पहुंच गए. उनके दौरे में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया कि जो महाकुंभ पहुंचे हैं. उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब डुबकी लगाई तब उन्होंने भगवा रंग के वस्त्र पहन रखे थे. उनके हाथ और गले में रुद्राक्ष की मालाएं थीं.