scorecardresearch

23 अगस्त को मनाया जाएगा National Space Day, Bharat Mandapam में होगा खास कार्यक्रम... जानिए इसके बारे में

सबसे पहले आपको दिखाते हैं दो बेहद शुभ तस्वीरें. भारत में एक ओर जहां संस्कृति का उत्सव मनाया जा रहा है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shree Krishna Janmashtami) की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. मुंबई (Mumbai) में दही हांडी का अभ्यास शुरू हो गया है. साथ ही गणेशोत्सव (Ganeshotsav 2024) का उल्लास अभी से छाने लगा है. आज महिलाएं कजरी तीज भी मना रही हैं. भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर पूरे देश में विज्ञान का उत्सव (National Space Day) मनाने की भी तैयारी है.