उत्तराखंड की मशहूर बर्फीली वादी औली में नेशनल विंटर गेम्स का आगाज हो गया है. औली के विश्व प्रसिद्ध नंदा देवी स्की स्लोप पर सोमवार से तीन दिनों तक चलने वाले नेशनल स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है.देश के 15 राज्यों से 230 खिलाड़ी इस शीतकालीन खेल में हिस्सा ले रहे हैं. पहले दिन अल्पाइन स्कीइंग में सेना और हिमाचल प्रदेश का दबदबा रहा. कोरोना की वजह से दो साल बाद हो रहे विंटर गेम्स को लेकर खिलाड़ियों में खूब उत्साह दिख रहा है. देखें चाय पर चर्चा.
A three-day-long National Ski and Snow Board Championship has started on the world-famous Nanda Devi Ski Slope of Auli from Monday. 230 players from 15 states of the country are participating in this winter sport. Watch the video to know more updates.