scorecardresearch

नेपाली शेरपा ने कर दिखाया असंभव सा कारनामा, मौत के मुंह में फंसे पर्वतारोही की ऐसे बचाई जान

माउंट एवरेस्ट पर 29 हजार फीट की ऊंचाई पर नेपाल के गाइड और पर्वतारोही गेल्जे शेरपा ने एक मेलशियाई पर्वतारोही को बचाकर असंभव सा कारनामा कर दिखाया है. जिंदगी को बचाने के इस मिशन में गेल्जे शेरपा को एक और गाइड निमा ताही शेरपा का सहयोग मिला. गुड न्यूज़ ये है कि मलेशिया का ये पर्वतारोही अब स्वेदश लौट चुका है और गेल्जे शेरपा और निमा ताही अपनी इस कोशिश और नेक-नियति के लिए शोहरत बटोर रहे हैं.

Nepal's Gelje Sherpa rescued a Malaysian climber stranded in Mount Everest’s “death zone”. Watch this show to know more.