scorecardresearch

Weather Update: उत्तर भारत के राज्यों में जारी रहेगी सूरज की तपिश, जानिए भीषण गर्मी से कब मिलेगी राहत

जून का आधा महीना खत्म होने को है लेकिन गर्मी है कि, कम होने का नाम नहीं ले रही है. देश के कई राज्य इस वक्त भीषण गर्मी और हीटवेव की चपेट में हैं. उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में पारा 40 से 45 डिग्री तक बना हुआ है. हालांकि, केरल की ओर से बढ़ रहा मॉनसून अपने तय समय के मुताबिक आगे बढ़ रहा है.

There is no respite from the heat in Central and North India right now but the Meteorological Department believes that there may be rain in the next few days due to Western Disturbance.