scorecardresearch

Mahakumbh 2025: अब महाकुंभ में न कोई बिछड़ेगा, न रास्ता नहीं भूलेगा... पहली बार गूगल मैप नेविगेशन का किया जाएगा इस्तेमाल, जानिए क्या है और कैसे करेगा काम

चाय पर चर्चा में सबसे पहले बात आस्था के सबसे बड़े मेले महाकुंभ की. क्योंकि, अब महाकुंभ में कोई बिछड़ेगा नहीं, कोई रास्ता नहीं भूलेगा. इसके लिए पहली बार पूरे मेला क्षेत्र में गूगल मैप नेविगेशन का इस्तेमाल किया जाएगा. महाकुंभ के दौरान संगमनगरी में श्रद्धालु घाट, मंदिर, अखाड़े और पूरे मेला क्षेत्र में कहीं भी आसानी से पहुंच सकेंगे. मतलब, संगम तट पर श्रद्धालुओं को उनकी पसंदीदा जगह तक गूगल मैप पहुंचाएगा.