scorecardresearch

वायुसेना में महिला फाइटर पायलटों को स्थायी तौर किया गया शामिल, राजनाथ सिंह ने दी जानकारी

देश की वायुसेना में महिला फाइटर पायलटों को स्थायी तौर पर शामिल किये जाने पर बड़ा फैसला लिया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके ये गुड न्यूज़ दी है. यानि अब नारी शक्ति को बॉर्डर के पार जाकर दुश्मनों पर प्रहार का मौका मिलेगा. देश के बेटियों को वायुसेना में स्थायी तौर पर जगह मिलने का ये फैसला तो वाकई बहुत बड़ा फैसला है. वायुसेना में हेलिकॉप्टर, कार्गो प्लेन और फाइटर जेट उड़ाकर देश की बेटियां पूरी दुनिया में मिसाल बन गई है. देखें चाय पर चर्चा.

A big decision has been taken on the permanent induction of women fighter pilots in the country's Air Force. Defense Minister Rajnath Singh has given this good news by tweeting. Watch the video to know more.