scorecardresearch

Omicron: केजरीवाल बोले- दिल्ली में सभी कोरोना मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी

देश की राजधानी में ओमिक्रोन मरीज़ों की बढ़ती संख्या के बीच तीसरी लहर का ख़तरा भी मंडरा रहा है. आज DDMA बैठक में ओमिक्रॉन के हालात पर मंथन हुआ. बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में सभी कोरोना मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी, ताकी वक्त रहते ओमिक्रॉन का पता लगाया जा सके.ट्रेसिंग के साथ-साथ ट्रीटमेंट पर भी जोर है. दिल्ली के खेल गांव में एक खास तरह का अस्पताल बनकर तैयार है. जहां ओमिक्रॉन के मरीजों को संपूर्ण इलाज मिल जाएगा. 100 बेड के इस अस्पताल में ऑक्सीजन से लेकर इलाज के आधुनिक संसाधन लगाए गए हैं. देखें सच्ची और अच्छी खबरें.

Omicron's situation was discussed in the DDMA meeting today. After the meeting, Delhi CM Arvind Kejriwal has said that genome sequencing of all corona cases will be done in Delhi so that the omicron can be detected in time. There is an emphasis on tracing as well as treatment. A special kind of hospital is ready in the sports village of Delhi.