scorecardresearch

डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम घातक है ओमिक्रॉन, एक पूर्व वैज्ञानिक का दावा

पूरी दुनिया ओमिक्रॉन के बढ़ते ग्राफ को देख कर चिंता में है, लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या ओमिक्रॉन कोरोना के अंत की शुरुआत है. ये सवाल ब्रिटिश मेडिकल काउंसिल के एक पूर्व वैज्ञानिक के आकलन के बाद उठा है. दरअसल, उन्होंने कहा है कि ओमिक्रॉन कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम घातक है और हो सकता है कि ओमिक्रॉन के साथ ही कोरोना का भी खात्मा हो जाए. देखें ये खास रिपोर्ट.

The whole world is worried after seeing the rising graph of Omicron, but now the question is arising whether Omicron is the beginning or the end of Corona. This question has arisen after the assessment of a former scientist of the British Medical Council. He has said that Omicron is less lethal than the delta variant of Corona. Watch this special report.