scorecardresearch

Navratri 5th Day: नवरात्रि के पांचवें दिन धूमधाम से हो रही स्कंदमाता की पूजा, देखिए Delhi, Mumbai और Kolkata समेत बाकी के शहरों से उत्सव के रंग

नवरात्रि के महाउत्सव पर हम मां की भक्ति से जुड़े तमाम रंग आपको दिखा रहे हैं. देशभर के मंदिरों में जबरदस्त रौनक है तो वहीं शहर-शहर डांडिया की उमंग है.. गुजरात के तमाम शहरों में भक्त खुशी और उल्लास से झूमते नज़र आ रहे हैं. वडोदरा, सूरत, अहमदाबाद, जामनगर और राजकोट की तस्वीरें आपके सामने हैं. हर ओर डांडिया नाइट्स का उत्साह है. भक्ति के सुर-ताल पर झूमकर भक्त मां अंबे की आराधना कर रहे हैं हर तरफ गजब का जोश दिखाई दे रहा है.