scorecardresearch

Pahalgam Attack में बाल-बाल बचे लोगों ने बताई आपबीती, क्या हुआ था, कैसे बचे, देखिए

कश्मीर में 22 अप्रैल को पहलगाम हमला हुआ. तब से अब तक वहां घूमने गए कई परिवार...अपने घर पहुंचने के इंतजार में है.लेकिन इन्हीं में से कुछ परिवार में बाल-बाल बचा ये परिवार चंचल डे का है. हुगली के रहने वाले चंचल की खुशनसीबी रही कि जिस दौरान बैसरन में आतंकी हमला हो रहा था. उस वक्त उनका परिवार वहां से कुछ किलोमीटर की दूर पर बने शहर के टैक्सी स्टैंड पर थे.