प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर स्थित वंतारा वाइल्डलाइफ सेंचुरी का दौरा किया, जहां उन्होंने 7 घंटे बिताए और विभिन्न जानवरों से मुलाकात की. पीएम ने शेर के बच्चों को दूध पिलाया और हाथियों, जिराफ, चिंपांजी आदि से भी मिले. वंतारा में 1 लाख से अधिक जानवर हैं जिनमें से अधिकांश को रेस्क्यू करके लाया गया है. यहां जानवरों के लिए आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. पीएम का यह दौरा वन्यजीव संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.