scorecardresearch

Mahakumbh में महारिकॉर्ड की ओर बढ़ा प्रयागराज, तो Surajkund Mela में दिखी 'Mini India' की झलक

प्रयागराज सबसे बड़े मेले के महारिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है. 44 करोड़ से ज्यादा लोग यहां पहुंच चुके हैं और माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में ये आंकड़ा सारे अनुमान को पार कर जाएगा. आज महाकुंभ में आस्था की डुबकी महामहिम ने भी लगाई है. तो वहीं आम लोग का जनसैलाब मानो महाकुंभ की ओर बढ़ चुका है. हाल ये है कि प्रयागराज तक पहुंचने में लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. लोग पवित्र डुबकी के लिए सब्र का हर इम्तिहान देने को तैयार हैं, तो दूसरी ओर संस्कृति का एक और महाउत्सव शुरु हो चुका है. हर साल लगने वाले सूरजकुंड मेले का आगाज हो चुका है. तमाम देशों और भारत के कई राज्यों से आए कलाकार अपने हुनर को दुनिया के सामने रख रहे हैं.