scorecardresearch

Pre-Monsoon Rainfall: उत्तर भारत में प्री-मॉनसून का रहेगा असर, देश के अलग-अलग शहरों को कब मिलेगी मॉनसून की गुड न्यूज़?

Pre-Monsoon Rainfall: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को गर्मी से राहत मिली है. अगले 2-3 दिन मौसम सामान्य रहने का अनुमान है. केरल में तो मॉनसून वक्त से पहले ही दस्तक दे चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन दिल्ली एनसीआर का मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा. प्री मानसून का असर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत कई राज्यों में बना रहेगा. इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक धूलभरी आंधी चल सकती है. इसके अलावा, यूपी, उत्तराखंड में भी दो दिनों तक हल्की बारिश का भी अनुमान है. केरल और आस-पास के इलाकों में बादल मेहरबान है. उत्तर भारत में भी लोग मॉनसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.....तो कब तक आपके शहर में पहुंचेगा राहत का मॉनसून...देखिए इस रिपोर्ट में.

The whole of North India got relief from the heat. According to the Meteorological Department, the weather in Delhi NCR will remain the same for the next few days. The effect of pre-monsoon will remain in many states including Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand, and Odisha. Watch the video to know more.