scorecardresearch

आ रहा है मकर संक्रांति का त्योहार, तिलकुट और गुड़ पट्टी की बढ़ी डिमांड

प्रकृति...परंपरा और संस्कृति के रंगों से भरा मंगल और शुभ त्योहार मकर संक्रांति आने वाला है. यह प्रकृति की आराधना का पावन पर्व है. जो सूर्य के उत्तरायण होने पर मनाया जाता है. ये त्योहार पूरे देश में अलग-अगल तरह से मनाया जाता है. गुजरात और राजस्थान में इसे उत्तरायण और दक्षिण भारत में पोंगल कहा जाता है...तो वहीं पंजाब में इसे लोहड़ी के तौर पर मनाते हैं. मकर संक्रांति के दिन से खरमास खत्म हो जाता है और शादी और पूजा पाठ जैसे मांगलिक कार्यों का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाता है. प्रयागराज में लगने वाला कुंभ मेला भी इसी दिन शुरू हो रहा है.

Makar Sankranti, an auspicious festival full of colors of nature, tradition, and culture is about to come. It is a holy festival of worship of nature. Which is celebrated when the sun is Uttarayan.