scorecardresearch

काशी में PM का रात्रि भ्रमण, देखें प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की क्या है स्थिति

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स काशी विश्वनाथ को नए और भव्य कॉरिडोर से संवारने के बाद...अब सबकी नजरें पीएम के उन ड्रीम प्रोजेक्ट पर हैं, जिस तरह से काशी विश्वनाथ को संवारने का संकल्प पीएम के दिल के करीब था.. ठीक उसी तरह केदारधाम का पुनर्विकास भी पीएम की प्राथमिकताओं में एक है.यही नहीं अयोध्या में भी पीएम मोदी संकल्प अब तेजी से सिद्धि की ओर बढ़ रहा है...चलिए अब आपको दिखाते हैं मोदी के वो संकल्प जिनका इंतजार भक्तों को बेसब्री से है.

After decorating PM Modi's dream projects Kashi Vishwanath with the new corridor, now everyone's eyes are on the dream project of PM, which is close to PM's heart. The redevelopment of Kedardham is one of the priorities of the PM. Know those dream projects of Modi, which people are eagerly waiting for.