scorecardresearch

Bhagwant Mann Wedding: एक दूजे के हुए पंजाब सीएम भगवंत मान और डॉ गुरप्रीत कौर, केजरीवाल ने जोड़े को दिया आशिर्वाद

सियासी दुनिया की सबसे चर्चित शादी संपन्न हो गई. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ब्याह रचा लिया. भगवंत मान आज शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी की सभी रस्में चंडीगढ़ में उनके आवास पर ही निभाई गई हैं. डॉक्टर गुरप्रीत कौर उनकी जीवन संगनी बनी हैं. भगवंत मान के शादी समारोह में चुनिंदा लोग ही शामिल हुए, जिनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी थे. देखें चाय पर चर्चा.

Punjab CM Bhagwant Mann has tied the knot today. All the wedding rituals have been performed at his residence in Chandigarh. Doctor Gurpreet Kaur has become his life partner. CM Arvind Kejriwal also attended the wedding. Watch the video to know more updates.