पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को पीएम मोदी ने आज देश को समर्पित कर दिया है.इस एक्सप्रेस वे को पूर्वांचल में विकास का गेटवे भी कहा जा रहा है. इस एक्सप्रेस-वे पर केवल गाड़ियां ही रफ्तार नहीं भरेंगी, बल्कि ये देश के शौर्य का भी रनवे है. जरुरत पड़ने पर इस एक्सप्रेस वे पर फाइटर जेट्स से लेकर वायुसेना के भारी भरकम विमान तक उतारे जा सकते हैं. खुद पीएम मोदी ने आज वायुसेना के C-130 हरक्यूलिस विमान से एक्सप्रेस-वे पर लैंड किया. यह एक्सप्रेसवे 22 हजार करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ है जो कि आने वाले समय में प्रदेश में लाखों करोड़ रुपये के निवेश का माध्यम बनेगा. देखें चाय पर चर्चा.
PM Modi has dedicated the Purvanchal Expressway to the nation today. This expressway is also being called the Gateway of Development in Purvanchal. PM Modi himself today landed on the expressway from the Air Force's C-130 Hercules aircraft. This expressway has been completed in 22 thousand crore rupees.