सबसे पहले बात उन तीन तीर्थों की जो इस वक्त आस्था का केंद्र बने हुए हैं. प्रयागराज में कल महाशिवरात्रि पर पवित्र स्नान होना है. कल ही काशी भी आस्था और श्रद्धा का जनसैलाब देखने जा रही है. तो वहीं अयोध्या में भी भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. एक तरह से कहें तो ये तीन शहर यूपी ही नहीं देश की पहचान बन गए हैं. महाकुंभ में अब तक 64 करोड़ से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.