scorecardresearch

RBI ने Repo Rate में की कटौती, समझिए क्या है रेपो रेट और इससे कैसे कम होगी आपकी EMI

लगता है फरवरी में हमारी आपकी सेविग्स का मेगा सीजन चल रहा है पहले वित्त मंत्री ने नौकरी पेशा को टैक्स में भारी भरकम छूट दी और आज RBI ने रेपो रेट पर कैेची चलाकर EMI के सस्ते होने का रास्ता साफ कर दिया. ये कटौती 5 साल बाद हुई है. चौथाई फीसदी की कटौती के साथ अब रेपो रेट 6.25 % हो गया है. रेपो रेट वो रेट है जिस पर RBI बैंकों को कर्ज देता है.