scorecardresearch

Weather Update: उत्तर भारत में गर्मी से राहत, जानिए क्या कहती है देश के बाकी हिस्सों की वेदर रिपोर्ट

गर्मी से तप रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिल गई. आज जब दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने आंखे खोली तो झमाझम बारिश ने उनका स्वागत किया. खास बात ये है कि इतनी तेज बारिश हुई...इतनी तेज हवाएं चली कि पारा इतना डाउन आ गया कि दस साल का रिकॉर्ड टूट गया. अगले दो-तीन मौसम ऐसे ही दिल को खुश रखने वाला है. हालांकि आंधी तूफान की वजह से कई जगह पेड़ गिर गए. बावजूद इसके दिल्ली के लिए मौसम राहत लेकर आया है. फिलहाल मौमस सुहाना है, गर्मी से लोगों को छुटकारा मिल गया है और मई में भी लोगों को गुलाबी सर्दी का एहसास होने लगा है..मौसम विभाग कहना है कि आने वाले चंद रोज केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के कई हिस्सों के लिए बारिश वाली गुड न्यूज लेकर आने वाले हैं. राजस्थान और यूपी के कुछ हिस्सों में बरसात ने राहत दी है...तो चलिए देखते हैं क्या कहती है बाकी हिस्सों की वेदर रिपोर्ट. देखें चाय पर चर्चा.

The people of Delhi-NCR got relief from the heat due to rain. The Meteorological Department says that in the coming days, there may be rain in many parts of North India. Watch the video to know more.