चाय पर चर्चा में सबसे पहले आपको संगम नगरी प्रयागराज लिए चलते हैं जहां संगम की रेती पर आस्था और भक्ति का मेला लगना शुरू हो गया है. देशभर से साधु-संत महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं पर्यावरण बाबा. जो लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हैं तो चलिए मिलवाते हैं. आपको पर्यावरण बाबा से.