scorecardresearch

Mahakumbh के लिए Praygraj पहुंच रहे हैं देशभर के साधु-संत, पर्यावरण बाबा और रुद्राक्ष बाबा बने आकर्षण का केंद्र... देखिए रिपोर्ट

चाय पर चर्चा में सबसे पहले आपको संगम नगरी प्रयागराज लिए चलते हैं जहां संगम की रेती पर आस्था और भक्ति का मेला लगना शुरू हो गया है. देशभर से साधु-संत महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं पर्यावरण बाबा. जो लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हैं तो चलिए मिलवाते हैं. आपको पर्यावरण बाबा से.