scorecardresearch

साईं बाबा के दरबार में 'धन बरसे', Guru Purnima पर भक्तों ने चढ़ावे का बनाया नया रिकॉर्ड

देश और दुनिया में फैले साईं भक्तों ने गुरूपूर्णिमा उत्सव पर चढ़ावे का नया रिकॉर्ड बना दिया है. शिरडी के साईं बाबा मंदिर में बेशुमार दौलत भेंट की गई है. कोरोना के दौर में बंद हुए आयोजन के बाद ये पहला मौका था, जब शिरडी में गुरूपूर्णिमा उत्सव मनाया गया. ऐसे में काफी संख्या में श्रद्धालु साईं बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे और खुले दिल से दान किया. शिरडी ट्रस्ट को भक्तों से चेक DD, मनी ऑर्डर, और ऑनलाइन डोनेशन के जरिये 1 करोड़ 36 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा 20 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी शिरडी को दान की गई है. चाय पर चर्चा में देखें बड़ी खबरें.

Sai devotees have created a new record of Donation during the Guru purnima festival. Shirdi Trust has received Rs 1 crore 36 lakh from devotees through check DD, money orders, and online donations. Watch the video to know more.