चाय पर चर्चा (Chai Par Charcha) की शुरुआत करते हैं सावन (Sawan) के चौथे सोमवार से जिसकी रौनक देश भर में देखी जा रही है. शिवालयों (Shivalay) में भक्तों की भीड़ लगी हुई है और बम-बम भोले की गूंज सुनाई पड़ रही है. इस विशेष अवसर पर शिव भक्तों ने आस्था की डुबकी तो लगाई ही, कलश यात्रा (Kalash Yatra) की दिव्य छटा भी दिखाई दी. भगवान भोले शंकर (Lord Bhole) को प्रसन्न करने में भक्त पूरे भक्ति भाव से लगे हुए हैं.