कोरोना के कारण मुंबई कई पाबंदियों की बेड़ियों में जकड़ी रही है, लेकिन अब ताले धीरे-धीरे खुल रहे हैं. धीरे-धीरे मुंबई में पाबंदियां हटने लगीं हैं. इसी कड़ी में एक और फैसला हुआ है. करीब डेढ़ साल से बंद पड़े मुंबई के स्कूल 4 अक्टूबर से खुल जाएंगे. बृहन्मुंबई नगर निगम यानी BMC की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक पहले चरण में 04 अक्टूबर से क्लास 8 से 12 तक की कक्षाएं शुरू होंगी जबकि जूनियर क्लासेज़ पर फैसला बाद में लिया जाएगा. मुंबई में मार्च 2020 में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से स्कूल बंद हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
The Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) informed that the schools will reopen for classes 8 to 12 from October 4. The schools in Mumbai are closed since March 2020 when the COVID-19 pandemic began. Watch this report to know more on this story.