scorecardresearch

ओमिक्रॉन को हराने वाली एंटीबॉडी की पहचान! अमेरिका में हुई एक रिसर्च में वैज्ञानिकों ने किया दावा

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच एक बहुत राहत भरी और बड़ी खुशखबरी आई है. अमेरिका में एक रिसर्च हुई है और उस रिसर्च में एक खास एंटीबॉडी की पहचान का दावा किया गया है. ये रिसर्च नेचर पत्रिका में प्रकाशित हुई. वैज्ञानिकों का दावा है कि जिस एंटीबॉडी की पहचान की गई है वो ओमीक्रॉन वेरिएंट को ब्लॉक करने में सक्षम है. दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि भविष्य के वेरिएंट्स पर भी ये एंटीबॉडी असरदार साबित होगी. बाकी डिटेल्स इस रिपोर्ट में देखिए.

Scientists have identified antibodies that neutralize Omicron and other variants of coronavirus by targeting areas that remain essentially unchanged as the virus mutates. The research, published in the journal Nature, may help design vaccines and antibody treatments that will be effective against not only Omicron but other variants that may emerge in the future.