आज पूरा देश दशहरे का त्योहार मना रहा है. शक्ति के इस त्योहार पर पूरा देश जश्न के माहौल में डूबा है. देश में दशहरे का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन प्रभु श्रीराम ने रावण का वध करके इस पृथ्वी से पाप का नाश किया था. देश के कई शहरों में रावण दहन की तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं. इस बार कोरोना की पाबंदियों की वजह से बड़े आयोजन तो नहीं हो रहे लेकिन त्योहार को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं है. इस बार रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन तो जरूर होगा लेकिन अलग ढंग से. एक तरफ पुतलों का कद घटा दिया गया है तो साथ ही साथ बम-पटाखों के इस्तेमाल से भी परहेज किया जा रहा है ताकि प्रदूषण न फैले. देखें चाय पर चर्चा.
Dussehra or Vijayadashami is being celebrated all across the country today. All preparations have been made and the effigies of Ravana will be set on fire very soon. Watch this episode to know how Dussehra is being celebrated all across the country during COVID times.