आज सावन की शिवरात्रि है. पूरे देश में भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं. मंदिरों में शिवलायों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. भक्त अपने अराध्य को प्रसन्न करने के लिए बेल पत्र से पूजा कर रहे हैं उनका जलाभिषेक कर रहे हैं. मान्यता है कि सावन के महीने में भोलेनाथ भक्तों के बीच रहते हैं. शिवरात्रि पर उनकी हर मनोकामाना पूरी करते हैं...तो सबसे पहले तस्वीरों के जरिए देखते हैं शिवभक्ति के अनूठे रंग. देखें चाय पर चर्चा.
Today is the Shivaratri of Sawan. The cheers of Bholenath are echoing across the country. Watch the video to know more updates.