scorecardresearch

Janmashtami 2022: दो दिन दिखेगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उल्लास, मथुरा से लेकर वाराणसी तक भक्तों की भव्य तैयारी

हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की ये जयघोष आज भी गूंज रहा है और कल भी गूंजेगा. पूरे देश में जन्माष्टमी की रोनक दिखाई दे रही है. भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का उल्लास चारों तरफ दिख रहा है. अपने अराध्य का जन्मोत्सव मनाने के लिए भक्तों ने भव्य तैयारियां की है. देश के कुछ हिस्सों में जन्माष्टमी आज मनाई जा रही है तो कई जगहों पर कृष्ण जन्मोत्सव कल मनाया जाएगा. तो दो दिन कृष्ण जन्माष्टमी का उल्लास पूरे देश में दिखेगा. अब जरा जन्माष्टमी पर ग्रह नक्षत्र की स्थिति भी समझ लीजिए जिसकी वजह से दो दिन त्योहार मनाया जा रहा है.

Preparations are going on in full swing for Shri Krishna Janmashtami. Temples have been decorated and decorated. There has been an increase in the markets.