scorecardresearch

Sunita William Return News: 9 महीने 13 दिन के बाद सुनीता विलियम्स की स्पेस से हो रही घर वापसी, देखिए कब और कहां होगा स्पेसक्राफ्ट की लैंडिंग

सबसे पहले चर्चा उस खबर की जिस पर दुनिया भर की नजरें हैं. स्पेस स्टेशन से एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके तीन साथी महीनों बाद स्पेस लौट रहे है. उन्हें वापस लाने की काफी कोशिशें पहले नाकाम हो चुकी हैं. लिहाजा इस मिशन पर सबकी निगाहे हैं. साइंटिफिक भाषा में कहें तो सुनीता विलियम्स को लाने की प्रोसेस शुरू हो चुकी है. अंतरिक्ष में फंसे एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथियों को 9 महीने 13 दिन का वक्त हो चुका है.