अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. मंदिर के लिए जैसे नेपाल से पवित्र शिलाएं आईं वैसे ही अब महाराष्ट्र के चंद्रपुर से लकड़ियों की खेप अयोध्या पहुंच रही है. इस लकड़ी से मंदिर की खिड़की, चौखट और अन्य सामान तैयार किए जाएंगे. बड़ी बात ये है कि इससे जुड़े कार्यक्रम में खुद वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने शिरकत की. यकीनन किसी भी राज्य की तरफ से ये पहल मंदिर की भव्यता और उसकी खूबसूरती को बढ़ाने वाली है.
After the Shaligram stone from Nepal, now teakwood from Maharashtra's Chandrapur is arriving Ayodhya. The teakwood will be used for making the main gates and windows of Ram Mandir.